हमारे बारे में

होम हमारे बारे में

सुरेन्द्र चौरसिया जी के बारे में

सुरेन्द्र चौरसिया जी का जन्म 22 जुलाई 1989 को देवरिया जिले के ग्राम कुशहरी में एक साधारण परिवार में हुआ था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र राजनीति की शुरुआत की और फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हिंदुत्व की विचारधारा को अपनाते हुए हिन्दू युवा वाहिनी में शामिल हो गए। सुरेन्द्र चौरसिया जी वर्तमान में 339- विधानसभा रामपुर कारखाना (देवरिया) के विधायक है |
सुरेन्द्र चौरसिया जी सभी लोगों के बीच में लोकप्रिय हैं। अपने कार्यालय में चौरसिया जी जनसुनवाई करके विधानसभा के लोगो की समस्याओं का निवारण करते हैं। उनकी कार्य प्रणाली और आम आदमी के प्रति संवेदनशीलता ने उन्हें एक विशेष दर्जा दिया और उन्हें जनता के बीच जनता के नेता के रूप में बहुत लोकप्रिय बना दिया। चौरसिया जी द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों तथा कुछ खास समूहों जैसे दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं की समस्याओं को विशेष वरीयता दी जाती है |
श्री चौरसिया जी जनता के समस्याओ के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहते है। उनकी कार्य प्रणाली एवं आम लोगो के प्रति उनकी संवेदनशिलता उन्हें अन्य लोगो से विशेष रूप में दर्शाती है। वे जनता के बीच में एक जन नेता के रूप में बहुत ही लोकप्रिय है। उनसे मिलने वाले लोग उनसे मिलने के बाद उनके होकर रह जाते है। चौरसिया जी छात्र, नौजवान किसान, व्यापारी, दिव्यांग महिला व वरिष्ठ नागरिक सभी लोग चौरसिया जी को बहुत ही स्नेह देते है। यदि विधानसभा से बाहर की बात करे तो पुरे प्रदेश में चौरसिया समाज में मजबूत पकड़ है जिसका उदाहरण है कि २०२२ में विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद लखनऊ से लेकर देवरिया तक लगभग २ दर्जन जगहों पर स्वागत कर इनका मनोबल बढ़ाया तथा अपने नेता के रूप में अपनी स्वीकृति दर्ज कराई। विधायक बनने के बाद भी चौरसिया समाज के लोगो के बीच जाया करते है और पुरे प्रदेश में चौरसिया समाज के एकलौते विधायक है।
2005

सुरेन्द्र चौरसिया जी का छात्र जीवन

सुरेन्द्र चौरसिया विद्यार्थी जीवन से ही नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। ये काफी समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में जुड़े रहे, जहाँ से इन्होने अपने छात्र राजनीति की शुरुआत की।

2005
We Started politician Club
2006

छात्र संघ चुनाव

सुरेन्द्र चौरसिया जी छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़कर छात्र राजनीति की शुरुआत की, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में रहते हुए SBPG कॉलेज से छात्र संघ चुनाव भी लड़ चुके है।

2006
We have experienced Volunteer.
2007

हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़े

विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहने के कारण इनके अंदर हिंदुत्व की भावना कूट- कूट कर भरी हुए है। उसी समय 2007 में योगी आदित्यनाथ जी से प्रभावित होकर हिन्दू युवा वाहिनी में शामिल हो गए और जिन्हे उस समय रामपुर कारखाना ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। उसके बाद से ही सुरेन्द्र चौरसिया जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा क्षेत्र की जनसमस्याओ को लेकर हमेशा मुखर रहे तथा सडकों पर जनसमस्याओ को लेकर आन्दोलन करते रहे। देखते ही देखते चौरसिया जी ने हिन्दू युवा वाहिनी के बैनर तले बड़ी टीम खड़ी कर दी।

2007
Setisfaction with politician
2010

सुरेन्द्र चौरसिया जी की पत्नी अनीता देवी बनी जिला पंचायत सदस्य

हिन्दू युवा वाहिनी में रहते हुए ही 2010 में जिला पंचायत का चुनाव होना था जहा महिला सीट होने के कारण चौरसिया जी ने अपनी पत्नी अनीता देवी को जिला पचांयत सदस्य का चुनाव लड़ाया जो तमाम दिग्गजों को हराकर जिला पंचायत सदस्य चुनी गयी परन्तु सुरेन्द्र चौरसिया जी कहा पीछे मुड़कर देखने वाले थे। वो लगातार सडकों पर संघर्ष करते रहे व क्षेत्र की समस्यायों को प्रमुखता से उठाते रहे तथा 2015 में सुरेन्द्र चौरसिया जी जिला पंचायत लड़े और पराजित हो गए फिर भी वो हमेशा जनसमस्यायों को लेकर लड़ते रहते थे जिससे क्षेत्र में उनकी पहचान बन चुकी थी।

2010
We got the high level of success
2017

भाजपा किसान मोर्चे में जिला महामंत्री बनाये गए

चौरसिया जी के संघर्षों को देखकर बीजेपी ने उन्हें बीजेपी किसान मोर्चे का जिला महामंत्री बनाया। जिसके बाद 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार गांव- गांव में सरकार की योजनायें अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसके लिए सदैव तत्पर रहते थे तथा पुरे प्रदेश में समय -समय पर कार्यक्रमों में पहुंच कर समाज को एकजुट कर बीजेपी के पक्ष में जोड़ने का प्रयास करते रहे।

2017
We got the high level of success
2022

विधानसभा रामपुर कारखाना देवरिया से विधायक चुने गए

2022 में बीजेपी की नजर सुरेन्द्र चौरसिया जी पर पड़ी जो जमीन से जुड़कर लोगो के लिए काम कर रहे थे। जिससे प्रभावित होकर बीजेपी ने साधारण कार्यकर्ता को रामपुर कारखाना से विधानसभा का उम्मीदवार बनाया। बीजेपी तथा सुरेन्द्र चौरसिया जी की लोकप्रियता को देखते हुए रामपुर कारखाना की जनता ने 3 बार की विधायक रही दिग्गज गजाला लारी को हराकर और 91000 से अधिक वोट देकर विधानसभा में भेजा ।

2022
We got the high level of success
इस समय

चौरसिया जी के द्वारा निःशुल्क मोतिया बिन्द शिविर का आयोजन

चौरसिया जी का देवरिया में ही नहीं पुरे प्रदेश में इनके काम करने का तरीका अलग है। सुबह 5 बजे से ही जनता से मिलने का समय शुरू हो जाता है। चौरसिया जी की सुलभता, सहजता व कार्य करने के तौर तरीके से जनता में दिन प्रति दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज क्षेत्र का बच्चा- बच्चा इन्हे पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगा है। आज इनकी दृढसंकल्पता ही है जो इन्होने एक ट्रस्ट को गुजरात से लाकर अपने क्षेत्र में निःशुल्क मोतिया बिन्द शिविर का आयोजन किया जो लगातार 3 महीने तक चला जिसमे 52028 लोगो के मोतिया बिन्द का ऑपरेशन हुआ। जिससे उनके आँखों की रौशनी के साथ- साथ चेहरे पर मुस्कराहट आयी।

इस समय
We got the high level of success

नवीनतम समाचार और प्रेस

Political Commentator

2023

Political Commentator

रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन योजना का शुभारंभ किया
Political Commentator

2023

Political Commentator

आज अपने विधानसभा के पगरा उर्फ़ परसिया से रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में जर्जर पोल व तार बदलकर नये केबल तार लगाए जाएँगे जिससे विद्युत उपभोगताओं को विद्युत से जुड़ी समस्ययाओं से निजात मि
Political Commentator

2023

Political Commentator

आज विधानसभा क्षेत्र के पुरनाछापर में एल.पी.एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण विकास योजनान्तर्गत निशुल्क टैब/स्मार्टफोन वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होकर छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित कि
Political Commentator

2023

Political Commentator

Today L in Purnachhapar of assembly constituency. P. Distributed tablets to students by Uttar Pradesh Govt. participated as chief guest in free tab/smartphone distribution ceremony under Youth Technical Empowerment Development Scheme at M College of
Political Commentator

2023

Political Commentator

Today I was present as a chief guest in a social conference and mass marriage program organized by Chaurasia society in Prayagraj.
Political Commentator

2023

Political Commentator

सदस्य विधान परिषद मा. श्री अनूप गुप्ता जी को पुनः प्रदेश महामंत्री भाजपा बनाये जाने पर मिल क बधाई व शुभकामनाएँ दिया।
Political Commentator

2023

Political Commentator

प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद!
Political Commentator

2023

Political Commentator

सदस्य विधान परिषद मा. श्री शिव भूषण सिंह जी को प्रदेश मंत्री भाजपा बनाये जाने पर मिल का बधाई व शुभकामनाएँ दिया।💐
Political Commentator

2020

Political Commentator

Principle stability in the future with activity
Political Commentator

2020

Political Commentator

How to invent a law & pass it in parliament
Political Commentator

2020

Political Commentator

Our humanity of Preparing Youth for Success
Political Commentator

2020

Political Commentator

President deflects on claims of senate attempt